टैक्स के लिए अपील के बाद भी जमा नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों की संपत्ति होगी कुर्क

नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आज नगर पालिका राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेकर टैक्स वसूली की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने राजस्व वसूली में गति लाने तथा पिछली बैठक में दिए निर्देशों के परिपालन में की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली। बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगातार अपील के बाद प्रतिदिन 10 से 15 लोग जल कर तथा मकान टैक्स जमा करने पालिका आ रहे हैं। अनेक बड़े बकायेदार अभी भी टैक्स अदा करने में रुची नहीं रहे हैं। पिछली बैठक में अध्यक्ष ने कर्मचारियों को निर्देशित किया था कि बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करें। अध्यक्ष के निर्देश पर विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गई है। शीघ्र ही ऐसे लोगों के संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के साथ साथ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
बैठक के दौरान नपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि बार बार अपील के बाद भी भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों को नगर पालिका से मिलने वाली सारी सुविधाओं पर रोक लगाया जाए। पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने राजस्व प्रभारी से कहा कि संपत्ति कर, समेकित कर, बाजार साइड, यूजर चार्ज सहित जलकर वसूली में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों के साथ ही पूरे 30 वार्डों के बकायदारों की सूची तैयार की जाए। बैठक में पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बार बार अपील करने के बावजूद बकायेदार अपना टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, तो उनके साथ कड़ाई बरतना जरूरी हो गया है। इस अवसर पर राजस्व प्रभारी दिलीप चंद्राकर व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।