तेज बारिश से जलभराव का जायजा लेने पहुंचे पालिका उपाध्यक्ष

महासमुंद। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण के वार्ड नंबर 14 नेशनल हाईवे स्थित बड़ी नाली का पानी मुख्य मार्ग से होते हुए घरों में घुस गया, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस गंभीर समस्या और शिकायत को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
श्री राठी ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए नपा के सफाई प्रभारी दिलीप चंद्राकर और जीतू सोनी सहित पूरी सफाई टीम को तुरंत मौके पर बुलाया और नाली के भयंकर जाम को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। जांच में पाया गया कि पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर के घर जाने वाले रास्ते की दोनों नालियां पूरी तरह से भर गई थीं, जिसके कारण मेन रोड की नाली जाम हो गई। स्थिति को सुव्यवस्थित करने और पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए, नपा उपाध्यक्ष राठी ने सफाई प्रभारी को नाली के ऊपर के स्लैब को तोड़ने का निर्देश दिया, क्योंकि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था। वर्तमान में जेसीबी मशीन और ड्रिल मशीन की सहायता से स्लैब हटाने और जाम खोलने का काम तेज़ी से जारी है। श्री राठी ने मेन रोड पर रहने वाले लोगों से नाली सफाई में सहयोग करने की अपील की है और बताया कि ज़रूरत पड़ने पर पेट्रोल पंप के पास की नाली के स्लैब को भी हटाना पड़ सकता है। नगर पालिका का सफाई अमला इस समस्या के निवारण में पूरी तरह से जुटा हुआ है।
इसके साथ ही, श्री राठी ने नयापारा, सुभाष नगर और अन्य निचली बस्तियों में निवास करने वाले लोगों से भी अपील की है कि जिनकी भी झोपड़ी या मकान बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है, वे तत्काल तहसीलदार के यहां राजस्व परिपत्र की धारा 6 उप धारा 4 के तहत राहत राशि के लिए आवेदन करें। उन्होंने तहसीलदार से दुरभाष पर चर्चा कर कहा कि पटवारी को स्वमेव निचली बस्तियों में भेजकर आपदा राहत के प्रकरण दर्ज कराएं और पीड़ितों को शीघ्र राहत मुआवजा प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि बीती रात की बारिश में कई झोपड़ियाँ टूट कर गिर गई हैं।