करेंट से घायल प्रियंका का कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे नपाध्यक्ष

महासमुंद। नयापारा वार्ड नंबर 6 में विराजित माँ दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन यात्रा के दाैरान बिजली तार टूट कर गिरने से करेंट की चपेट में आकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। दोपहर 1 बजे विसर्जन यात्रा के दाैरान यह हादसा हुआ। हादसे में प्रियंका मानिकपुरी (22 वर्ष) बुरी तरह झुलस गया। जिसका उपचार स्टेशन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू घायल प्रियंका से मिलने अस्पताल पहुँचे। श्री साहू ने प्रियंका का स्वास्थ्य की जानकारी ली। तथा डाॅक्टरों को आवश्यक उपचार करने की बात कही। वहां उपस्थित परिजनों ने बताया कि हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। मोहल्लेवासियों ने श्री साहू को बताया कि पूर्व में कई बार शिकायत के बाद बिजली विभाग द्वारा उक्त लटकते हुए विद्युत तार को व्यवस्थित नहीं किया गया। विद्युत विभाग की लापरवाही से यह घटना घटित हुई। नपाध्यक्ष ने कहा कि विद्युत विभाग को शहर के सभी वार्डों में अव्यवस्थित बिजली तारों, खुले ट्रांसफार्मरों के पैनल बाॅक्स को व्यवस्थित किया जाना चाहिए। ताकि, भविष्य में इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति न हो।