अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर हुआ गरिमामय आयोजन
बुजुर्गों को शाल, श्रीफल एवं छड़ी भेंटकर किया गया सम्मानित
नारायणपुर, 01 अक्टूबर 2025// समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एजी सिनेमा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति आदर-सम्मान व्यक्त करना और समाज में उनके अनुभव एवं मार्गदर्शन की महत्ता को रेखांकित करना हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम एवं नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने वृद्धजनों को शाल, श्रीफल एवं छड़ी भेंटकर उनका सम्मान किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा बुजुर्गों की चिकित्सा जांच और परामर्श हेतु स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया था।
जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हम सबको यह याद दिलाता है कि बुजुर्ग हमारे संस्कारों और परंपराओं के जीवित प्रतीक हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में हमें जीवन का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि समाज तेजी से बदल रहा है, लेकिन किसी भी घर की वास्तविक सुख-शांति माता-पिता की सेवा में ही है। यदि बुजुर्गों को उपेक्षित कर वृद्धाश्रम भेजा जाता है तो वह घर नरक के समान बन जाता है। मरकाम ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि चाहे गरीबी हो या कठिनाई, माता-पिता की सेवा और सम्मान ही सबसे बड़ा धर्म है।
नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं। उनका आशीर्वाद और अनुभव ही नई पीढ़ी को सही दिशा देता है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा को कर्तव्य मानें और वृद्धाश्रम भेजने की प्रवृत्ति का विरोध करें।
कार्यक्रम को पार्षद हेमंत पात्र और प्रवीण गोलछा ने भी संबोधित किया। उन्होंने बुजुर्गों के योगदान को स्मरण करते हुए समाज से उनके सम्मान और सेवा करने की अपील की हैं। कार्यक्रम में स्वाच्छता दीदीयों को प्रस्शति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्यामसुन्दर रैदास, नगर पालिका के सीएमओ आशिष कोर्राम सहित बड़ी संख्या में वृद्धजन उपस्थित थे।