कलेक्टर ने किया एजुकेशन हब गरांजी में परीयना लाइब्रेरी और निर्माणाधीन वृद्धाश्रम का निरीक्षण
निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता युक्त बनाने के दिए निर्देश
नारायणपुर, 01 अक्टूबर 2025// जिले के एजुकेशन हब गरांजी स्थित परीयना, जिला लाइब्रेरी और निर्माणाधीन वृद्धाश्रम का कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने औचक निरीक्षण कर गुणवत्तायुक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण करते हुए परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय के बाउंड्रीवॉल का अवलोकन कर गुणवत्तायुक्त बनाने के निर्देशित किया। उन्होंने परीयना आवासीय विद्यालय में मरम्मत कार्य का अवलोकन करते हुए समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। परीयना विद्यालय के निरीक्षण पश्चात् डीएवी विद्यालय संचालित भवन का भी निरीक्षण किया। इस भवन में वृद्धाश्रम संचालित किए जाने हेतु मरम्मत कार्य किया जा रहा है। परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यायल के बाउंड्रीवॉल 8 लाख 34 हजार रुपए और भवन उन्नयन कार्य हेतु 14 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। वृद्धाश्रम भवन के निरीक्षण पश्चात जिला ग्रंथालय का भी अवलोकन किया। ग्रंथालय में कंप्यूटर कक्ष बनाने और लाइब्रेरी को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। डीएवी स्कूल के प्रथम तल में क्लास रूम, कार्यालय कक्ष, लैब हेतु कक्ष एवं शौचालय निर्माण के लिए 60 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है, जिसकी निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीओ आरआईएस राजेश कश्यप, परीयना के सहायक अधीक्षक अजय सिंह, स्पेशल एजुकेटर संतोष सारथी, सब इंजीनियर कृष्णकांत पटेल उपस्थित थे।