पंचायतों में 2 अक्टूबर को किया जाएगा ग्राम सभा का आयोजन

नारायणपुर 01 अक्टूबर 2025// जिले के ग्राम पंचायतों में संचार सुविधा के विस्तार हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्रामसभा की बैठक में मोबाइल टॉवर की स्थापना संबंधी प्रस्ताव को एजेण्डे में शामिल किया गया है। ग्रामसभा से इस विषय में अभिमत एवं सहमति प्राप्त करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है। प्राप्त अभिमत के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। जिला पंचायत नारायणपुर के निर्देशानुसार ग्रामसभा में इस विषय पर विचार-विमर्श के उपरांत प्रतिवेदन तैयार कर जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। साथ ही, इस संबंध में की गई कार्यवाही से कार्यालय को अवगत कराना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।