संविदा भर्ती, अंतरिम मेरिट सूची जारी
कंप्यूटर परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन 8 अक्टूबर को
नारायणपुर 01 अक्टूबर 2025// जिला पंचायत नारायणपुर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत जिला में जिला समन्वयक के संविदा भर्ती हेतु अंतरिम मेरिट सूची का प्रकाशन कर 24 सितम्बर सायं 3 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। निर्धारित तिथि उपरांत कार्यालय को प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर, संशोधित अंतरिम मेरिट सूची अवलोकन हेतु चस्पा की गई है। तद्रुपरांत अंतरिम मेरिट सूची में दर्शित आवेदको का कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा, दस्तावेजो का सत्यापन 08 अक्टूबर को समय प्रातः 11.00 बजे स्थान जिला कार्यालय के कक्ष क्र. 71 एन.आइ.सी. में आहुत किया गया है।