कोषालयीन अभिलेखों को रद्दी कागज के रूप में विक्रय करने पुनः निविदा आमंत्रित

बलरामपुर, 01 अक्टूबर 2025/ जिला कोषालय अधिकारी ने बताया है कि कोषालयीन अभिलेखों एवं कागज पत्रों को फाड़कर छोटे-छोटे टुकड़ों में रद्दी कागज के रूप में विक्रय किये जाने हेतु निविदा आमंत्रित किया गया था। प्राप्त निविदा में अम्बिकापुर के खरीददार का प्रस्तुत निविदा को स्वीकृत करते हुए संबंधित क्रयदाता को क्रय करने हेतु पत्राचार किया गया था। परन्तु अपरिहार्य कारण से खरीददार द्वारा क्रय नही किया गया। इस सम्बंध में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा पूर्व में जारी निविदा को निरस्त किया गया है। कोषालयीन फाईलों एवं अन्य कागज पत्रों को रद्दी कागज के रूप में विक्रय करने हेतु पूनः निविदा आमंत्रित किया गया है। क्रयदाता 10 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3ः00 बजे तक क्रय मूल्य बंद लिफाफा के साथ राशि 1000 (एक हजार रूपये) का बैंक ड्राफ्ट जिला कोषालय अधिकारी बलरामपुर के नाम से पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित करेगें। बिना ड्राफ्ट के निविदा स्वीकार नहीं किया जावेगा, निर्धारित तिथि एवं समय तक प्राप्त लिफाफे को उसी दिन को शाम 04ः00 बजे खोला जावेगा। जिला कोषालय एवं अन्य उपकोषालय कुसमी, रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर में रखे गये रद्दी कागज संकलन क्रयदाता के द्वारा किया जाएगा।