ट्राइफेड प्रबंध संचालक ने आदि कर्मयोगी अभियान की ली समीक्षा बैठक

अधिकारियों को सहभागी और व्यवहारिक विलेज एक्शन प्लान बनाने के दिए निर्देश
गरियाबंद 01 अक्टूबर 2025/ धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत संचालित आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर सभाकक्ष गरियाबंद में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अभियान के राज्य प्रभारी एवं ट्राइफेड भारत सरकार के प्रबंध संचालक एम. राजमुरुगन (आईपीएस) ने की। बैठक में कलेक्टर बी एस उईके, जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर, अपर कलेक्टर नवीन भगत सहित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया गया कि जिले के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों एवं विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) बहुल ग्रामों में विभिन्न विभागों की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अभियान के तहत गरियाबंद जिले के ग्रामों को विकास योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। राजमुरुगन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विलेज एक्शन प्लान सहभागी और व्यवहारिक हो तथा अधोसंरचना विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कौशल उन्नयन एवं रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं की सहभागिता से तैयार की जा रही विकास योजनाएँ वर्ष 2030 तक स्थायी विकास की आधारशिला सिद्ध होंगी।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि जिले के ग्रामों का विलेज एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है तथा शेष ग्रामों का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में इन योजनाओं को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य प्रभारी राजमुरुगन ने जिले में अभियान के तहत की गई अब तक की प्रगति की सराहना की और बेहतर समन्वय एवं टीम भावना के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने फील्ड स्तर पर कार्यरत कर्मयोगियों और अधिकारियों को उनकी सक्रिय भूमिका के लिए बधाई दी। बैठक में आदिवासी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य, राजस्व, विद्युत, पशुपालन, मत्स्य पालन तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।