खड़े 3 ट्रक से 700 लीटर डीजल की हुई चोरी

महासमुंद। नेशनल हाईवे 53 पर झलप में देर रात अज्ञात चोरों ने तीन खड़े ट्रकों से करीब 700 लीटर डीजल पार कर दी। घटना बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर सर्विस रोड की है, जहां ट्रक ड्राइवर अपने वाहन खड़ा कर सोए हुए थे। जानकारी के मुताबिक, देर रात चोरों ने ट्रकों के टैंक का डीजल खाली कर दिया। सुबह जब चालक जागे तो घटना का खुलासा हुआ। चालकों ने बताया कि करीब 700 लीटर डीजल चोरी हुई है, जिसकी कीमत लाखों में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्ववर्ती शासनकाल में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पटेवा पुलिस ने विशेष व्यवस्था की थी। उस दौरान पुलिस गश्त व हाइवे पेट्रोलिंग दल रात में दो-दो बार पूरे इलाके में निगरानी करते थे। मगर वर्तमान में ऐसी कोई सक्रियता दिखाई नहीं दे रही, जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया। लोगों ने इलाके में रात की गश्त बढ़ाने और चोरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।