कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग
महासमुंद। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी पर जिले के कांग्रेस नेताओं ने एफआईआर दर्ज कराने थाने में आवेदन दिया है। कांग्रेसजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि धमकी देने वाले के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, संयुक्त सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी आलोक चंद्राकर , शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ग्रामीण अध्यक्ष, ढेलू निषाद , खिलावन साहू ग्रामीण अध्यक्ष, निखिलकांत साहू अध्यक्ष नगर पालिका, अमन चंद्राकर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदीप चंद्राकर महामंत्री, गौरव चंद्राकर महामंत्री, मनोज कांत साहू पूर्व उपाध्यक्ष नपा, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र चंद्राकर, गुरमीत चावला महामंत्री, पार्षद मुस्ताक खान, आरिन चंद्राकर पूर्व जनपद सदस्य, वीरेंद्र चंद्राकर, भारत ठाकुर अधिवक्ता, तबरेज खान, सोनम रामटेके, ममता चंद्राकर, नितेंद्र बैनर्जी जिला अध्यक्ष सेवादल, पूर्व एल्डरमैन जावेद चौहान, प्रकाश अजमानी, टोमन सिंग कागजी, सुरेंद्र ठाकुर, डॉ.बलवंत साहू, अनुराग चंद्राकर, आकाश निषाद, मनोहर ठाकुर, प्रकाश आजमानी, विनोद युगर, संतोष धीवर, मानिक साहू, सागर डोंगरे, तुलसी देवदास, भानू सोनी आदि उपस्थित रहे ।