बाइक के पत्थर से टकरा जाने से तीन की मौत

महासमुंद। तेज रफ्तार बाइक एक पत्थर से जा टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम डुडुमचुवा कोसमपाली का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम नवागढ़ थाना सरायपाली निवासी राजू बरिहा ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा संजय बरिहा 28 सितंबर को बाइक प्लेटिना क्रमांक सीजी 06 पी 9972 में चांदलाल भोई व नारायण बरिहा को पीछे बिठा कर नवागढ़ से डुडुमचुंवा सब्जी लेने जा रहा था। शाम करीब छह बजे डुडुमचुंवा कोसमपाली के बीच मोड़ के पास पत्थर से बाइक टकरा गई जिससे चालक संजय बरिहा के सिर, चेहरा, घुटने के पास व पीछे बैठे चांदलाल भोई के बांये हाथ, बांये पैर, सिर में तथा नारायण बरिहा के बांये हाथ भुजा, कमर में चोट आई थी, उन्हें 112 वाहन से शासकीय अस्पताल सरायपाली पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।