ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे युवक पर कार्रवाई
महासमुंद। पिथौरा पुलिस ने क्रिकेट मैच के दौरान लोगों से सट्टा लगवा रहे युवक पर कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि पिथौरा वार्ड नंबर 06 निवासी नमन गोयल (28) मोबाइल के माध्यम से रुपए पैसे का दांव लगवाकर एशिया कप क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा रहा था। मुखबिर की सूचना पर उक्त व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल तथा नकद 1200 रुपए बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त बरामद सामान के अतिरिक्त ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के लिए आकाश अग्रवाल से आईडी लिया जाना तथा उनके जरिए मोबाइल नंबरों के संपर्क में रहना तथा फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का रकम स्थानांतरण करने की जानकारी दी। इसी तरह बागबाहरा निवासी राजा सलूजा के मोबाइल नंबर के संपर्क में रहना तथा फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का रकम स्थानांतरण करना बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुख्य रूप से ऑनलाइन सट्टा खेलने-खिलाने के लिए आकाश अग्रवाल एवं राजा सलूजा के साथ मिलकर कार्य कर रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की जुआ एक्ट की धारा 7 एवं 112(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।