गाली देने से मना किया तो पीटा

महासमुंद। कोमाखान पुलिस ने ग्राम भिलाईदादर में मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि भिलाईदादर का आसकरण निराला 26 सितंबर की रात करीब 7.30 बजे गांव के बेलपारा मोहल्ला में दुर्गा देखने जा रहा था, उसी समय बारिश होने से कौशल ध्रुव के दुकान के सामने छत के नीचे खड़े होकर बातचीत कर रहा था, तभी गांव के परदेशी निषाद ने वहां आकर क्यों हल्ला कर रहे हो कहते हुए गाली-गलौज की। जब उसे गाली देने से मना किया तब बांस के डंडे से पीटा। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।