जिला सहकारी संघ की वार्षिक आमसभा में आय-व्यय का अनुमोदन

महासमुंद। जिला सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद की वार्षिक आमसभा संस्था कार्यालय में संपन्न हुई। आमसभा की अध्यक्षता संस्था के प्राधिकृत अधिकारी एसके गुप्ता ने की। वर्ष 2025-26 की वार्षिक आमसभा में कुल 8 विषय रखे गये थे। जिसका क्रमवार वाचन संस्था की ओर से एसके गुप्ता ने किया। प्रत्येक विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा संस्था के प्रतिनिधियों/सदस्यों के समक्ष करते हुए आवश्यक जानकारी दी गई। इसमें पिछले आमसभा की कार्य वृत का वाचन, वर्ष 2024-25 के अंकेक्षण टीप, वित्तीय पत्रक, प्रगति प्रतिवेदन, वर्ष 2024-25 का आय व्यय का अनुमोदन, वर्ष 2025-26 के आय व्यय के बजट की स्वीकृति, पिछले वर्ष किए गए कार्यों का विवरण एवं कार्ययोजना का अनुमोदन, सहकारिता के उद्देश्यों का प्रचार-प्रसार के लिए कार्ययोजना का अनुमोदन, सहकार से समृद्धि विषय का समितियों में व्यापक प्रचार-प्रसार करना, सम्मेलन, संगोष्ठी, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 निर्धारित कार्य योजनानुसार कार्यक्रम आयोजित करना और अन्य विषय प्राधिकृत अधिकारी के अनुमति से आदि प्रमुख है। इन सभी विषयों पर प्राधिकृत अधिकारी ने सदस्यों से अनुमोदन प्राप्त किया।
संस्था के प्रगति प्रतिवेदन का पठन प्राधिकृत अधिकारी ने किया और उपरोक्त दर्शाएं सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। रेलवे माल धक्का हमाल श्रमिक सहकारी समिति महासमुंद के प्रतिनिधि दीनदयाल टंडन ने संस्था के बारे में प्रकाश डाला और महिला नागरिक सहकारी बैंक महासमुंद की ओर से संस्था के प्रतिनिधि सीता डोंडेकर ने भी संस्था के कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में अनेक प्रतिनिधि-सदस्यगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रसार-प्रसार अधिकारी एसआर बंजारे ने किया। अभार प्रदर्शन संस्था के प्रबंधक जीएल कौशिक ने किया।