ऑपरेशन सिंदूर कप खिताब पर टेस्ट ऑफ पंजाब का कब्जा

महासमुंद। मिनी स्टेडियम मैदान में ऑपरेशन सिंदूर कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ। समाजसेवी जसमीत बादल मक्कड़ के संरक्षण में आयोजित फाइनल मैच में सुपर ओवर से विजेता का निर्णय हुआ। प्रतियोगिता में टेस्ट ऑफ पंजाब के कप्तान आशुतोष जोशी ने बहुत ही सूझबूझ और समझ से युवाओं को लेकर प्रतियोगिता में टेस्ट ऑफ पंजाब को फाइनल का खिताब दिलवाया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच टेस्ट ऑफ पंजाब व मालीडीह मास्टर्स के मध्य रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें मालीडीह मास्टर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, टेस्ट ऑफ पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। टेस्ट ऑफ पंजाब की ओर से बल्लेबाज संजू चंद्राकर ने 18 गेंद पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए मालीङीह मास्टर्स भी 107 रनों की स्कोर पर आउट हो गई। मालीङीह मास्टर्स की ओर से गजनी 27, परवेज अली 23 व दुष्यंत ने 21 रनों का योगदान दिया। मैच का निर्णय सुपर ओवर मुकाबला में हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मालीङीह मास्टर्स की टीम सिर्फ 3 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछे करते हुए टेस्ट ऑफ पंजाब ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम किया एवं ऑपरेशन सिंदूर कप खिताब में अपना कब्जा किया।
विगत 20 दिनों से चल रही ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन शहर के मिनी स्टेडियम मैदान में हुआ। आईपीएल की तरह ही 196 खिलाड़ियों को 14 फ्रेंचाइजी के मध्य ऑक्शन के प्रक्रिया से खरीदा गया था। आयोजक समिति द्वारा जिले एवं गांव के सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच प्रदान किया गया। प्रतियोगिता की विजेता टीम टेस्ट ऑफ पंजाब को 1 लाख रुपए नगद व ट्रॉफी, उपविजेता टीम मालीङीह मास्टर्स को 60 हजार रुपये एवं ट्रॉफी, तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम दर्श इलेवन को 20 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शिवम चंद्राकर को 11 हजार रुपये एवं ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दुष्यंत चंद्राकर को 5,555 व ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विपुल चंद्राकर को 5,555 व ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ 35 प्लस खिलाड़ी अभिषेक गुप्ता को 5,555 एवं ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ सिल्वर केटेगरी खिलाड़ी सेबेस्टियन जेकब को 3,333 एवं ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ फील्ङर चेतन यादव को 3,333 रुपए एवं ट्रॉफी, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी प्रिंस महंती को 3,333 एवं ट्रॉफी दिया गया। आॅपरेशन सिंदूर कप प्रतियोगिता में शामिल सभी 14 टीम एवं टीम मालिकों को प्रतियोगिता के अध्यक्ष व संरक्षक जसमीत बादल मक्कङ ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।