पीएम जनमन एवं आवास योजना के निर्धारित लक्ष्य को समय-सीमा में करें पूर्ण:- कलेक्टर
जनकल्याणकारी योजनाओं की हुई गहन समीक्षा
समय-सीमा के भीतर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने दिए निर्देश
बलरामपुर, 30 सितम्बर 2025/ कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जनकल्याणकारी योजनाएं, राजस्व प्रकरण, खाद्यान्न भण्डारण एवं वितरण, स्वास्थ्य सेवाएं सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समयबद्ध राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, अविवादित नामांतरण प्रकरण, राजस्व न्यायालयीन प्रकरण, जनशिकायत, जनदर्शन तथा पीजी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरण का निराकरण शीघ्र और प्रभावी ढंग से करना सुनिश्चित करें। साथ ही पीजी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को भी नियमित रूप से मॉनिटर करते हुए लंबित मामलों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन व रेत परिवहन पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संयुक्त रूप से कार्यवाही करने और अवैध गतिविधियों पर त्वरित रोक लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन आवास की प्रगति की समीक्षा कर विकासखंडवार निर्माणाधीन आवास की स्थिति की जानकारी ली और निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को समय पर आवास उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है और इसके लिए संबंधित अधिकारी प्रत्येक निर्माणाधीन आवास पर नियमित मॉनिटरिंग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्हें जल्द से जल्द प्रारंभ कर पूर्ण करें।
कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत स्वीकृत गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत पहाड़ी कोरवा परिवारों में सीधे लाभार्थियों तक सेवाओं और सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा के भीतर प्राथमिकता से पूर्ण करें।
जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रही गतिविधियों की समीक्षा कर कलेक्टर ने निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों की स्थिति का जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप हो और उन्हें समय पर जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की सक्रियता, ग्रामीण महिलाओं के आय सृजन संबंधित जानकारी ली।
कलेक्टर ने राशन दुकानों में खाद्यान्न भंडारण और वितरण की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भंडारण, गुणवत्ता, स्टॉक की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही समय पर खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, स्वास्थ्य सेवाएं अतंगर्त संस्थागत प्रसव, एनीमीया, आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।