प्रयास विद्यालयों में 95 रिक्त सीट पर प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ

06 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन
बलरामपुर, 30 सितम्बर 2025/ शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले में संचालित 06 प्रयास एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं एवं 11वीं में लेटरल एंट्री के माध्यम से कुल 95 रिक्त सीटों पर प्रवेश किया जाना है। जिसमें आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बलरामपुर एवं संबंधित एकलव्य आदर्श विद्यालयों में जमा किया जा सकता है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर ने बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 30 सितम्बर 2025 एवं अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2025 शाम 04 बजे तक है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का संचालन सी.बी.एस.ई. बोर्ड एवं अंग्रेजी माध्यम से कराया जाता है। अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र एवं छात्रा को प्राथमिकता दी जाएगी।