पकड़े गए गांजा को जलाकर नष्ट किया गया

महासमुंद। राष्ट्रव्यापी ड्रग निपटान पखवाड़ा के तहत जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना, चौकी में दर्ज 132 प्रकरणों में जब्त 5227.998 किलो गांजा को जलाकर नष्ट किया। पुलिस ने नष्टीकरण की कार्रवाई ग्राम मुढ़ैना बालाजी पावर प्लांट में की। जब्त गांजा के मामलों में थाना सिंघोड़ा के 35 प्रकरण, सरायपाली के 32 प्रकरण, खल्लारी के 2 प्रकरण, बलौदा के 4 प्रकरण, पिथौरा के 6 प्रकरण, पटेवा के 3 प्रकरण, सांकरा के 7 प्रकरण, तुमगांव के 1 प्रकरण, महासमुंद के 6 प्रकरण, बागबाहरा के 5 प्रकरण, तेंदूकोना के 1 प्रकरण, कोमाखान के 14 प्रकरण एवं बसना के 16 प्रकरण शामिल हैं। उक्त 132 प्रकरणों में वर्ष 2012 से वर्ष 2025 के मामले शामिल है।