कबड्डी प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज रहे विजेता

महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की महिला कबड्डी टीम ने सेक्टर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार में 26 व 27 सितंबर को आयोजित थी, लगातार दो वर्षों से महाविद्यालय की कबड्डी टीम सेक्टर की विजेता रही है। इस प्रतियोगिता में महासमुंद की टीम ने सेमीफाइनल मैच में शासकीय महाविद्यालय कसडोल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। महासमुंद ने फाइनल मैच आयोजक महाविद्यालय शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार से खेला, जिसमें महासमुंद ने 20 अंक और बलौदाबाजार ने 16 अंक प्राप्त किए। इस तरह महासमुंद 4 अंक से विजयी रही। टीम की हसीना, चंदा, चांदनी, तिर्ती, उर्वशी, अंजनी, पूर्णिमा, रामेश्वरी, ममता, खिलेश्वरी खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय के तीन खिलाड़ी हसीना चांदनी और चंदा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।