निरीक्षण में पहुंचे डीईओ, बच्चों के हाजिर जवाब से हुए प्रसन्न

महासमुंद। जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला, उच्च प्राथमिक शाला एवं हाई स्कूल नयापारा (सेजेस) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों और समुदाय को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण का प्रेरक संदेश दिया। श्री लहरे कक्षा पहली के बच्चों के हाजिर जवाब से प्रसन्न हुए। कक्षा तीसरी के बच्चों को और अधिक सहायता की आवश्यकता महसूस करते हुए उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को एफ.एल.एन. आधारित गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाया जाए तथा उन्हें चित्र, चार्ट, कविता, लर्निंग कॉर्नर और प्रिंट-रिच सामग्री से जोड़ा जाए।
उन्होंने पाठ्यक्रम पंजी और विद्यार्थी विकास सूचकांक के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया, किंतु शिक्षक डायरी का अभाव पाए जाने पर सख्त निर्देश दिए कि सभी शिक्षक नियमित रूप से शिक्षक डायरी तैयार करें। बच्चों की कम उपस्थिति पर पालकों से व्यक्तिगत संपर्क कर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। हाई स्कूल में कक्षा नौवीं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं शिक्षक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को ‘बूढ़ी पृथ्वी का दुख’ की व्यथा पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने के लिए पर्यावरण का संरक्षण, अधिक वृक्षारोपण, पत्थर-पहाड़ों की अनावश्यक कटाई पर रोक, जंगलों को बचाना, प्रदूषण मुक्त वातावरण और प्लास्टिक के कम उपयोग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा।
उन्होंने जिले के सभी स्कूली बच्चों, पालकों, शिक्षकों और जागरूक नागरिकों से आह्वान किया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में भाग लें और लगाए गए पौधों की फोटो को दशहरा अवकाश में अपने स्कूल और कक्षा के ग्रुप में शेयर करें और शिक्षक उसे मिशन लाइफ के लिंक पर अपलोड करें। निरीक्षण के अवसर पर बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा, व्याख्याता कृपाराम सागर, प्रधानपाठक हेमलता शर्मा, योगिता ठाकुर, ओमप्रकाश देवांगन, भामा प्रधान, प्रणिता शर्मा, कुलेश्वर साहू, डुमेश साहू सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।