मां शारदा मंदिर में भक्ति का माहौल

महासमुंद। मां शारदा शक्तिपीठ में भी इस बार नवरात्र पर्व हर्षोल्लास, आस्था व विश्वास से बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर को आकर्षक विद्युत झालर और तोरण द्वार से सजाया गया है। प्रतिदिन माता का विशेष श्रृंगार भक्तों व श्रद्धालुओं के द्वारा किया जा रहा है। शाम होते ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लग रही है। वहीं जसगीतों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में इस बार 180 मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित की गई है। नवमी पर कन्या भोज के साथ आम भंडारा का आयोजन किया गया है। उपरोक्त जानकारी मंदिर के पुजारी पंडित श्रवण द्विवेदी ने दी है।