जीएसटी रिफॉर्म व सेवा पखवाड़ा पर भाजपा कार्यालय में कार्यशाला संपन्न

महासमुंद। जिला भाजपा के तत्वावधान में गत दिनों जीएसटी रिफॉर्म एवं सेवा पखवाड़ा पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को जीएसटी सुधारों से जनता को होने वाले लाभ की जानकारी देना तथा सेवा पखवाड़ा के माध्यम से जिले में सभी विधानसभा में चिकित्सा के क्षेत्र व जन सेवा के लिए अनेक कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के द्वारा चलाए जा रहे हैं संगठन की सेवा भावना को और व्यापक रूप से जन-जन तक पहुंचाना रहा।
बैठक का मार्गदर्शन प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कंडेय, वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू, महासमुंद विधायक राजू सिन्हा तथा कृषि बोर्ड के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर ने किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लागू किए गए जीएसटी सुधार कर ऐतिहासिक फैसला लिया गया है, जिससे आम जनता को काफी लाभ प्राप्त होगा। जीएसटी सुधार से कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया गया है, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापारियों और किसानों को भी प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूनम चंद्राकर, विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक प्रीतम दीवान, पूर्व विधायक रामलाल चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत गोल्डी, राकेश चंद्राकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश चौधरी, प्रदीप चंद्राकर, पंचायत अध्यक्ष मोंगरा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम ठाकुर, अलका चंद्राकर, मोनिका साहू जीएसटी के जिला संयोजक हेमंत तिवारी सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक प्रकाश शर्मा सहित जिले के सभी मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।