पार्षद निधि से लाइट खरीदी से रोक हटी, अब वार्डों से छंटेगा अंधेरा : देवीचंद

महासमुंद। नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने पार्षद निधि से 25 प्रतिशत तक स्ट्रीट लाइट खरीदी जा सकेगी। छग शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने विभागीय समीक्षा बैठक में उक्त निर्णय लिया। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से लाइट खरीदने पर रोक लगा दी गई थी, जिसे भाजपा की सरकार ने पुन: लाइट खरीदने की अनुमति दी है।
राठी ने सभी पार्षदों से अनुरोध किया है कि पार्षद निधि से स्ट्रीट लाइट खरीदने के लिए नगर पालिका को शीघ्र पत्र लिखें, जिससे नगर पालिका लाइट खरीद कर वार्डों के विद्युत पोलों में लगाने का काम चालू कर सकें। इस संबंध में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी एवं पार्षद प्रतिनिधि मनीष शर्मा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से भेंटकर कहा कि सभी पार्षदों को सूचना दी जाए कि छग शासन में वर्ष 2025 की पूरी पार्षद निधि भेज दी है तथा वार्ड के छोटे-छोटे रूके काम पार्षद से अनुमति लेकर मूलभूत कार्यों को शीघ्र पूरा करें। दीपावली के पहले शहर के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाना सुनिश्चत करें।