तेज रफ्तार डंपर पलटने से एक घायल
महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के अंतरला मोड़ पर डंपर पलटने से एक घायल हो गया। पुलिस को ग्राम डूमरपाली निवासी अर्जुन ने बताया कि उनका भतीजा अजीत डड़सेना (20) डंपर क्रमांक सीजी 04 जेसी 8648 में करीब 01 माह से हेल्पर का काम करता था। 14 सितंबर को उक्त वाहन में वह चालक अरूण जगत के साथ ओडिशा गया था। शाम करीब 6 बजे डंपर में वापस आ रहा था, तभी ग्राम अंतरला मोड़ के पास तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाने से डंपर पलट गया। जिससे भतीजे अजीत को चोटें आई। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
