जलभराव का जपं उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

महासमुंद। जनपद उपाध्यक्ष हुलसी जितेंद्र चंद्राकर ने बारिश से जलभराव और घरों में पानी घुसने जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनीं और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा जन मेरा परिवार है और उनके सुख-दुख में मैं उनके साथ खड़ी हूं।
दौरे के दौरान चंद्राकर बेलसोंडा के स्टेशन पारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 2 भी पहुंची, जहां बारिश का पानी भर गया था। उन्होंने बताया कि भवन की हालत बेहद खराब (जर्जर) है, जिससे यह समस्या और गंभीर हो गई है। उन्होंने जल निकासी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। भवन की खस्ता हालत पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित विभाग से जल्द ही बात की जाएगी। ताकि, इसका स्थायी समाधान निकाला जा सके। इस दौरान उनके साथ बेलसोंडा के उपसरपंच कुणाल चंद्राकर, पंच सूर्या चंद्राकर और युवा हिमांशु परमार, जितेंद्र चंद्राकर आदि मौजूद थे।