दहेज के लिए प्रताड़ना, ससुरा वालों के खिलाफ अपराध दर्ज

महासमुंद। विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक प्रताड़ना व जान से मारने की धमकी देने के मामले में महिला के पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी के खिलाफ बसना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जेवरा, जिला जांजगीर चांपा वर्तमान निवास ग्राम बिछिया निवासी चांदनी नायक के आवेदन के आधार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पांच लोगों के खिलाफ धारा 85, 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पीड़िता महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसकी शादी बिछिया निवासी देवानंद नायक से 10 मई 2022 को सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी। शादी के करीब 03 महीने बाद से उसके पति देवानंद नायक, ससुर बोधन नायक, सास भगवती नायक, जेठ दशरथ नायक, जेठानी अनिता नायक ने दहेज की मांग को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। जिससे वह 17 अगस्त 2025 से अपने मायके ग्राम जेवरा में मां प्यारी बाई नायक के साथ रहकर जीवन यापन कर रही है। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध बसना थाने में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।