युवक से मारपीट, केस दर्ज

महासमुंद। पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। वार्ड 25 कुम्हारपारा निवासी जीवन साहू ने बताया कि 20 सितंबर की रात लगभग 10 बजे वह शास्त्री चौक से अपने दोस्त से मिलकर घर कुम्हार पारा जा रहा था। रावणभाठा श्री कृष्ण मंदिर के सामने काजू, लक्की व अन्य लोग बैठे थे, काजू ने उसे देखकर बहुत हीरो बनता है, ज्यादा होशियार हो गया है कहते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का व किसी नुकीली वस्तु से मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।