कर्मचारी काॅलोनी के सूने मकान से जेवरात समेत तीन लाख की चोरी
महासमुंद। पिथौरा थाना क्षेत्र से लगे कर्मचारी कॉलोनी लहरौद में देर रात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोर ले उड़ा। मकान मालिक बाहर गए हुए थे। सुबह जब पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था। चोर मुख्य गेट और दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया था।
मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी कॉलोनी निवासी सत्यवती दुबे रिश्तेदार के यहां गई थीं। जब वह घर लौटी तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर की आलमारी का भी लॉक टूटा मिला आलमीरा के अंदर रखे 10 हजार रुपये कैश, 27 ग्राम सोने का हार, स्मार्ट टीवी समेत अन्य सामान गायब था। वही पूरे कमरे में कपड़े, समेत अन्य सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने पहुंची। साथ ही डॉग स्कॉड की टीम भी पहुंची। 200 मीटर दूर जाने के बाद डाग वापस लौट गया। पिथौरा थाना प्रभारी उमेश वर्मा ने बताया कि मकान मालिक बीते 1 महीने से घर से बाहर थे। घर सूना होने का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है, ताकि चोरों का सुराग मिल सके।
