पितृमोक्ष पर गायत्री शक्तिपीठ में पितृ विसर्जन
242 श्रद्धालुओं ने दी अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि
महासमुंद। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ में पितृपक्ष पर आयोजित 15 दिवसीय पितृ तर्पण कार्यक्रम का समापन पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर किया गया। इस अवधि में प्रतिदिन श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपने पूर्वजों व दिवंगत आत्माओं को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलांजलि अर्पित की। कुल 242 लोगों ने तर्पण कर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी। अंतिम दिवस पर आयोजित सर्वपितृ तर्पण विसर्जन में 45 श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम का संचालन युग पुरोहित बोधराम साहू, एमएल साहू, ललित मेश्राम, भारत साहू, धनीराम एवं भूखन सहित अन्य विद्वानों ने वैदिक विधि-विधान से कराया। कार्यक्रम में हीरालाल साहू, रिखीराम साहू, परस चौहान, जगमोहन, कुमारेश, अमर साहू, महिला मंडल एवं अन्य परिजनों का विशेष सहयोग रहा। समापन अवसर पर शांति पाठ हुआ और सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को भोजन-प्रसाद वितरित किया गया।
