पिंडदान करने सामूहिक जाएंगे गोस्वामी समाज
महासमुंद। छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज जिला इकाई महासमुंद के पदाधिकारियों के साथ जिले के गोस्वामी समाज के लोग सामूहिक रूप से आगामी पौष मास (दिसंबर) में अपने पितरों का पिंडदान करने के लिए गयाजी जाएंगे। समाज के जिलाध्यक्ष तोषण गिरि गोस्वामी ने बताया कि हिंदू धर्म में मान्यता है कि गयाजी में फल्गू नदी के तट पर तथा श्री विष्णुपद मंदिर में जब तक पिंडदान ना किया जाए, तब तक पूर्वजों की आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती। गयाजी में तिथि का नहीं बल्कि स्थान का महत्व है। इसलिए वहां सिर्फ पितृपक्ष में नहीं बल्कि साल भर पिंडदान का कार्य होता है। परंतु, जानकारी के अभाव तथा साथ ना मिलने के कारण बहुत से लोग पिंडदान करने गया जी नहीं जा पाते। इसलिए ऐसे लोगों को साथ लेकर गया जी जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी गोस्वामी समाज के लोग अपने पितरों के पिंडदान करने के लिए गया जी जाना चाहते हैं, वे 30 सितंबर तक उनके अलावा रामेंद्र प्रकाश गिरि, शंकर पुरी, ओमप्रकाश पुरी अथवा डिगेंद्र गिरि से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।
