शिक्षक दिवस पर शिशु संस्कार केंद्र में शिक्षकों का किया गया सम्मान

महासमुंद। शिशु संस्कार केंद्र उमाशा में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिशु कल्याण शिक्षा समिति के अध्यक्ष पारस चोपड़ा, सचिव शरद मालू, सहसचिव/प्रबंधक मनोहर महांती, कोषाध्यक्ष अरूण जोशी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। शाला के प्राचार्य अवनीश वानी, प्रधानाचार्य नैना श्रीवास्तव, भावना गांधी, संस्कार पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गुरुप्रीत कौर, चंद्रकांता ठाकुर, उमा समद्दर, सुनीता वानी, वरिष्ठ शिक्षकगण डीपी साहू, किशोर गुप्ता, शाला स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं ने वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान शॉल व स्मृति चिन्ह से किया। कक्षा 10वीं के छात्र पंकज साहू ने बांसुरी वादन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संगीत शिक्षिका पूजा नेताम व निकिता मसीह ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन चिरंजीव बंसोर, खुशहाल साहू ने किया। मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए, जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वस्फूर्त होकर भाग लिया।