छग राज्य ने विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है: विधायक

महासमुंद। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अंतिम दिन समापन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, विशेष अतिथि देवीचंद राठी नपा उपाध्यक्ष, सतपाल सिंह पाली अध्यक्ष महाविद्यालय जनभागीदारी समिति, डॉ मंजू शर्मा सदस्य, रीतेश गोलछा सदस्य, सुजाता विश्वनाथन सदस्य, पीयूष साहू पार्षद, रमेश साहू एवं शरद राव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल ने की। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ प्राध्यापक (हिंदी) प्रतिमा चंद्राकर रहीं।
संस्था प्रमुख डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती केवल बीते 25 वर्षों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारे राज्य की सामूहिक उपलब्धियों और भविष्य की आकांक्षाओं का प्रतीक है। देवीचंद राठी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती हम सबके लिए आत्ममंथन और नई ऊर्जा का अवसर है। राज्य ने शिक्षा और विकास की दिशा में जो कदम बढ़ाए हैं, उन्हें और आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। वहीं सतपाल सिंह ने कहा कि यह रजत जयंती केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जयंती है। जब समाज और शिक्षा संस्थान मिलकर काम करते हैं तभी विकास का वास्तविक स्वरूप सामने आता है। हमें मिलकर आने वाले 25 वर्षों को स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लेना होगा।
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती केवल एक पड़ाव नहीं, बल्कि यह हमारी सामूहिक यात्रा और प्रगति का प्रतीक है। 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, संस्कृति और औद्योगिक विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। आने वाला स्वर्णिम भविष्य तभी संभव है जब हम शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के विकास कार्यों के लिए कहा कि मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और जल्द ही ग्राम परसट्ठी में नवीन महाविद्यालय भवन की नींव रखी जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से राज्य की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही छत्तीसगढ़ की असली ताकत है।
विविध स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया। भाषण प्रतियोगिता में ट्विंकल साहू बीएससी तृतीय सेमेस्टर को प्रथम, हेमलता निषाद बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय, शिवानी दवे बीए तृतीय सेमेस्टर को तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में तोशिका बीए तृतीय वर्ष प्रथम, ऋतु साहू बीए तृतीय वर्ष द्वितीय, श्रद्धा साहू बीएससी तृतीय वर्ष तृतीय, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ग्रुप बी और सी ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें विजयलक्ष्मी साहू, रितु साहू, जिज्ञासा चंद्राकर, हेमलता निषाद, तोशिका सिन्हा, कशिश चंद्राकर, मानसी क्षत्री, माहेनूर खान, अदिति साहू एवं श्रद्धा साहू रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि देवांगन प्रोफेसर अर्थशास्त्र ने किया। आभार प्रदर्शन तरुण कुमार बांधे ने किया। इस दौरान अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस मैथ्यू समाजशास्त्र, आलोक हिरवानी कंप्यूटर साइंस, चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, संजय कुमार अंग्रेजी, माधुरी दीवान वाणिज्य, खुशबू ग्रंथपाल, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर आॅपरेटर समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।