जोन स्तरीय बैठक में आप कार्यकर्ता हुए शामिल

महासमुंद। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार के लिए 13 सितंबर को सिंधु भवन शंकर नगर रायपुर में रायपुर जोन की बैठक हुई। जहां महासमुंद लोकसभा व रायपुर लोकसभा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नई रणनीति पर विचार किया गया। महासमुंद जिले से भी चारों विधानसभा से पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसमें महासमुंद विधानसभा प्रमुख जितेंद्र साहू, बसना विधानसभा के इरफान खान, खल्लारी विधानसभा के शुभम पांडेय, सरायपाली विधानसभा के सनत चौहान ने अपनी बात रखी। संदीप पाठक, मुकेश राज्य अध्यक्ष गोपाल साहू ने संगठन विस्तार, पार्टी विस्तार पर अपनी बात रखी। बैठक में महासमुंद जिलाध्यक्ष राकेश झाबक, प्रदेश सचिव संजय यादव, बसना पार्षद इरफान भाई और इलू बेगम, महिला महासमुंद जिलाध्यक्ष मेघा चंद्राकर, महिला विंग में सीमा दीवान, चंचल मानिकपुरी, शुभम पांडे आदि शामिल रहे।