श्रीराम उच्च प्राथमिक शाला में उत्साहपूर्वक मनाया गया हिंदी दिवस

महासमुंद। शासकीय श्रीराम उच्च प्राथमिक शाला में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्था प्रमुख उर्मिला मरकाम ने की। उन्होंने बच्चों को बताया कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था। उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को हिंदी के सम्मान और इसके संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लक्ष्मी मानिकपुरी ने बच्चों को हिंदी भाषा में लेखन एवं पठन में दक्षता लाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं गीता गोस्वामी ने विद्यार्थियों को अपनी दैनिक जीवनचर्या में हिंदी भाषा का शुद्ध रूप से उपयोग करने की प्रेरणा दी।
शिक्षिका लीनू चंद्राकर ने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए शाबाशी दी और कहा कि हमें हिन्दी को सम्मान के साथ अपने जीवन की बोलचाल की भाषा बनानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन किशोर देवांगन ने किया, बच्चों ने कविता वाचन, कविता लेखन, स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण, रंगोली प्रतियोगिता तथा समूह नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम, गर्व और सम्मान की भावना विकसित करना रहा।