सेमरदर्री पंचायत में आयोजित हुई ‘संध्या चौपाल’

जिला पंचायत सीईओ ने की आवास हितग्राहियों से मुलाकात
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 01 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे “संध्या चौपाल” कार्यक्रम के अंतर्गत आज मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत सेमरदर्री में जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे ने संध्या चौपाल में उपस्थित होकर आवास योजनांतर्गत चयनित हितग्राहियों से सीधी चर्चा की और उनके आवास निर्माण में आ रही समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्रत्येक हितग्राही से उनके कार्य की प्रगति जानी और समय पर आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। विशेष रूप से सेमरदर्री पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र बिलाई डाड़, जहाँ कुल 52 आवास स्वीकृत हैं, जिनमें 10 पूर्ण हो चुके हैं, वहां शेष आवासों को 30 सितंबर 2025 तक पूर्ण करने हेतु हितग्राहियों को प्रेरित किया गया। श्री रावटे ने निर्माण में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों को समझते हुए उपयुक्त सुझाव एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान हितग्राही शिवलाल द्वारा गृहप्रवेश कार्यक्रम के लिए सीईओ को आमंत्रित भी किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इस चौपाल में जनपद सीईओ, जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, आवास हितग्राही एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि “संध्या चौपाल” कार्यक्रम को जिले की प्रत्येक पंचायत में नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। इसका उद्देश्य हितग्राहियों की समस्याओं का स्थल पर समाधान, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध आवास निर्माण एवं पंचायत स्तर पर योजनाओं की प्रभावी निगरानी और क्रियान्वयन करना है। यह कार्यक्रम न सिर्फ प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम कर रहा है, बल्कि नीति और जमीनी हकीकत के बीच सेतु का कार्य भी कर रहा है।