शासकीय महाविद्यालय सिलफिली में रेड रिबन उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सूरजपुर 31 अगस्त 2025/ शासकीय महाविद्यालय सिलफिली में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में दिनांक गत दिवस रेड रिबन उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रोमिला खेस्स हॉर्टिकल्चर एवं रिसर्च स्टेशन महाविद्यालय सिलसिली, सूरजपुर तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. शुभी सिंह, डॉ. ममता, एवं डॉ. विवेक कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को तिलक एवं रेड रिबन बैच लगाकर हुआ। तत्पश्चात मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। रेड रिबन क्लब की नोडल एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी शांता कुजूर सहायक प्राध्यापक द्वारा रेड रिबन क्लब की गतिविधियों एवं उदेश्यों – युवाओं में जागरूकता फैलाना, समाज को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने हेतु प्रयास की जानकारी प्रदान की गई। मुख्य वक्ता डॉ. रोमिला खेस्स ने छात्र-छात्राओं को एचआईवी/ एड्स के कारणों, बचाव के उपाय एवं संक्रमित होने की स्थिति में अपनाई जाने वाली जीवन शैली पर विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन किया। उन्होंने संदेश दिया कि है “prevention is better than cure ” कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्रीमती अंजना सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी ने छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया कि वे प्राप्त ज्ञान का प्रचार प्रसार अपने परिवार एवं समाज में करें। अंत में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम पश्चात सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक अध्यापक डॉ. अजय कुमार तिवारी , भारत लाल कांवर , आशीष कौशिक, जफीर ,श्रीमती गीता सोनी, कार्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।