देश व्यापी साक्षरता सप्ताह 1 से 7 सितम्बर तक

साक्षरता का वातावरण एवं महिला साक्षरता पर केन्द्रित रहेगें कार्यक्रम
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 अगस्त 2025/ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज के सभी वर्गो में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उदेद्श्य से 1 से 7 सितम्बर तक देश व्यापी साक्षरता सप्ताह और 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय एवं निजी विद्यालयों में शिक्षा और साक्षरता पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा और सप्ताह के आखरी दिन 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिलें में असाक्षरों को साक्षरता के प्रति ध्यान आकार्षित करने के लिए सभी वर्गो के बीच जागरूकता पैदा करने एवं साक्षरता केन्द्र में स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से अध्ययन अध्यापन की रूचि पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी एवं साक्षरता कार्यक्रम के जिला नोडल मुकेश कोरी ने बताया कि संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा जारी पत्र के माध्यम से जिले में साक्षरता का वातावरण तैयार करने हेतु समस्त शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में साक्षरता सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बुनियादी साक्षरता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यवसायिक कौशल एवं सतत् शिक्षा पर केन्द्रित किया जाएगा। साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस 1 सितंबर को उल्लास मोबाइल ऐप के माध्यम से शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों के सर्वे हेतु विशेष अभियान, उल्लास शपथ, नारा लेखन, शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास की तैयारी, 2 सितम्बर को कार्यशाला, सम्मेलन, सेमिनार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जागरूकता, 3 सितम्बर को पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकाय स्तरीत सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इसी तरह 4 सितम्बर को उल्लास साक्षरता रैली, उल्लास रथ की रवानगी, सायकल रैली, प्रभात फेरी, नाटक, उल्लास गीत, 5 सितम्बर को पोस्टर, पंपलेट, दीवार पेंटिंग आदि के माध्यम से जागरूकता, 6 सितम्बर को सबके लिए शिक्षा विषय पर केंद्रित चर्चा, वाद विवाद , गीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला, मेहंदी और 7 सितम्बर को महिला शिक्षा पर केंद्रित कार्यक्रम रेडियो जिंगल्स पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाना है। 8 सितम्बर को देश व्यापी साक्षरता सप्ताह का समापन एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा।