उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 20 तक आवेदन
दंतेवाड़ा, 30 जुलाई 2025। अनुविभागीय अधिकारी गीदम के द्वारा विकासखंड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेकरका, हारला, बुधपदर, नेलगोड़ा, हिरानार-02, माड़पाल, सियानार, हारम-02 बड़ेपनेड़ा, कारली-02 में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन किए जाने हेतु दुकान आबंटन किया जाना प्रस्तावित हैं। उक्त संबंध में आवेदन प्रस्तुत करने हेतु अंतिम अवसर देते हुए दुकान संचालन हेतु इच्छुक एजेंसी यथा वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियां,राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट, सार्वजनिक उपक्रम, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियां एवं प्राथमिक कृषि शाख समितियां से विहित ’’प्रारूप’’में 20 अगस्त 2025 तक षाम 5 बजे कार्यालयीन दिवस एवं समय में एसडीएम गीदम के कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किया गया है।