युवक से 42 हजार का गांजा जब्त, भेजा जेल

महासमुंद। सिटी कोतवाली पुलिस ने नयापारा क्षेत्र से 42 हजार रुपये से ज्यादा का गांजा जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नयापारा वार्ड नंबर 8 में अशोक यादव (35) के घर में दबिश दी। घर के पोर्च से आरोपी के कब्जे से 2.811 किलो गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, मोबाइल जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।