वृंदावन विद्यालय में हुआ बाल कैबिनेट का गठन

ओजस बने हेड ब्वाय व योगिता हेड गर्ल
महासमुंद। वृंदावन विद्यालय में शनिवार को छात्र-छात्राओं को विद्यालय के विभिन्न प्रभार व दायित्व सौंपने के लिए बाल केबिनेट का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संचालक एमआर विश्वनाथन, संचालिका सुजाता विश्वनाथन, उपप्राचार्या इंदु मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षिका अमृता चंद्राकर, उर्मिला अग्निहोत्री ने किया। सरस्वती वंदना रेखा साहू ने प्रस्तुत की। तत्पश्चात संस्था प्रमुख ने छात्रसंघ पदाधिकारियों के लिए छात्र-छात्राओं का चयन उनकी बौद्धिक क्षमता व कार्यकुशलता के आधार पर किया।
शाला बाल केबिनेट अध्यक्ष के लिए कक्षा 10वीं से ओजस घाड़गे (हेड ब्वाय) व योगिता यादव (हेड गर्ल) व उपाध्यक्ष के लिए पूर्वांश निषाद (वाईस हेड ब्वाय) व ख्याति बंजारे (वाईस हेड गर्ल) का चयन किया गया। सचिव मौली पटेल, अनुशासन प्रभारी नमन साहू व प्रियंका साहू क्रीडा प्रभारी कवलजीत खन्ना व पूर्वा चंद्राकर, सांस्कृतिक प्रभारी हरप्रीत कौर व नारायणी दीवान, फोटोग्राफी प्रभारी शोएब कुरैशी व मुकेश ध्रुव, असैम्बली प्रभारी चेतना यादव व अजय चंद्राकर, चिकित्सा प्रभारी झरना साहू व मान्यता साहू गतिविधि प्रभारी प्रियांशी चंद्राकर, भूमि देवांगन। इसी क्रम में ब्लू हाउस का प्रभार लक्ष्मीराज साहू व माही बानो, रेड हाउस प्रभार नमन कुमार साहू व रक्षा पटेल, ग्रीन हाउस का प्रभार हर्षित शर्मा व क्विंजल किशन, यलो हाउस का प्रभार नंदकुमार खड़िया व प्रियांशी चंद्राकर को दिया गया। कक्षा प्रतिनिधित्व के लिए कक्षा तीसरी अ से तामेंद्र निषाद, कक्षा तीसरी ब से दिव्यांश दीप, कक्षा चौथी अ से प्रत्यांश गुप्ता व कक्षा चौथी ब से सनम परवीन खान, कक्षा पांचवी अ से प्रिंस कश्यप व कक्षा पांचवी ब से रिया ध्रुव, कक्षा छठवी से राज बाघ, कक्षा सातवी अ धनलक्ष्मी साहू व सातवी ब से अनु अग्रवाल, कक्षा आठवीं से कुमुद पटेल, कक्षा नवमी से हुलसी साहू, कक्षा दसवीं से रक्षा पटेल, कक्षा प्रतिनिधि का चयन किया गया। संस्था की संचालिका सुजाता विश्वनाथन ने विद्यार्थियों को जीवन में उत्तरदायित्व व जिम्मेदारी ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक अमन वर्मा ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई । शिक्षक प्रवीण साहू व शिक्षिका जागृति साहू, रिंकी कुर्रे ने उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन रेखा साहू व आभार प्रदर्शन उपप्राचार्या इंदु मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं संध्या सोना, सुषमा साहू, चंदना सोनी, नीरू मांझी, हीना खान, होमेश साहू, दीपशिखा गायकवाड़, तुषार निर्वाण का योगदान रहा।