ओडिशा के तस्कर से 1.50 लाख का 10 किलो गांजा जब्त

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
महासमुंद। ओडिशा पासिंग एक स्कूटी से पुलिस ने डेढ़ लाख कीमत का 10 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बागबाहरा पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि 1 व्यक्ति एक कत्था रंग टीवीएस जुपिटर स्कूटी क्रमांक OD 26 G 9776 में गांजा रखकर बेचने के लिए ओडिशा की ओर से महासमुंद की ओर आने वाला हैं। इसके आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बागबाहरा पुलिस की संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे 353 बागबाहरा में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कि जा रही थी कि तभी ओडिशा की तरफ से एक टीवीएस जुपिटर स्कूटी महासमुंद की तरफ आ रही थी जिसे ग्राम दारगांव में रोका गया। स्कूटी में एक 1 व्यक्ति सवार था। नाम पता पूछने पर अपना नाम जितेन्द्र प्रधान उर्फ कुनु पिता बलभद्र प्रधान (39) लखना थाना जिला नुआपाडा ओडिशा का निवासी होना बताया। पुलिस की टीम के द्वारा ओड़िशा से आने का कारण व स्कूटी में क्या रखना, पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देने लगा। टीम ने शक के बिना पर
तलाशी ली। टीम को एक प्लास्टिक बोरी में 10. 52 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत एक लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। टीम ने एक मोबाइल भी बरामद की है। टीम ने गांजा समेत स्कूटी और मोबाइल जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमार्ड पर जेल भेजा गया।