हाईस्कूल भोरिंग की दुर्गेश्वरी कंपाउंड प्रतियोगिता में बनीं विजेता

महासमुंद। विकासखंड स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 23 जुलाई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग में आयोजित की गई। जिसमें भोरिंग, तुमगांव से आत्मानंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग से दुर्गेश्वरी साहू कंपाउंड में विजेता रहीं। डोमेश्वरी भोरिंग ने रिकर्व में प्रथम, 19 वर्ष बालक में सेजेस तुमगांव से अबीर पांडे प्रथम, 17 वर्ष बालक में भोरिंग से निलेश प्रथम, 14 वर्ष बालिका में अदिति पाठक सेजेस तुमगांव प्रथम, 14 वर्ष बालक में शुभम पाठक सेजेस तुमगांव प्रथम व मनीष कुमार साहू भोरिंग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।