अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना

महासमुंद। सप्ताह भर बाद आज हुए बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बने द्रोणिका से भारी बारिश की संभावना है जिसका असर जिले में भी पड़ सकता है।
सावन से पहले अच्छी बारिश होने के बाद से पिछले दो सप्ताह में बारिश में कोई खास तेजी नहीं आई, जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र और मानसूनी सिस्टम के सक्रिय होने से भारी वर्षा संभावित है। मानसून द्रोणिका पंजाब से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भाग में तल से 3.1 किमी से 5.8 किमी सक्रिय है। जिससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि द्रोणिका का सीधा असर जिले पर दिखाई नहीं देगा पर आंशिक असर के चलते 25 से 27 जुलाई तक मध्यम बारिश की संभावना है। जिले में पिछले 24 घंटो में 18.5 मिमी औसत बारिश हुई है। जिसमें सबसे अधिक बसना तहसील में 49.1 मिमी, सरायपाली में 34.6 मिमी, पिथौरा में 25.1 मिमी, महासमुंद में 2.2 और बागबाहरा व कोमाखान में बारिश ही नहीं हुई है।
बता दें कि 1 जून से 16 जुलाई तक जिले में 371.1 मिमी औसत बारिश हुई थी। वहीं पिछले 10 दिनों में महज 68.2 मिमी बारिश हुई है। एक जून से अभी तक जिले में कुल 439.3 मिमी औसत बारिश हुई है। पिथौरा तहसील में सबसे अधिक 575.0 मिमी, सरायपाली में 504.8 मिमी, बसना में 484.2 मिमी, बागबाहरा में 373.3 मिमी, महासमुंद 373.5 मिमी और कोमाखान में 326.0 मिमी बारिश ही हुई है।