मेडिकल कॉलेज में चौथे बैच के प्रवेश प्रक्रिया शुरू
एनएमसी से मिली125 सीटों की मान्यता
महासमुंद। मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) द्वारा चौथे बैच के लिए 125 सीटों की मान्यता मिलने के बाद काॅलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एडमिशन की यह प्रक्रिया चार चरणों में होगी। जिसके लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) द्वारा चौथे बैच जिला मेडिकल काॅलेज को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 125 एमबीबीएस सीटों का सशर्त नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया। बाद 21 जुलाई से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई। काउंसिलिंग 4 चरणों में होगी जिसमें रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान 21 से 28 जुलाई, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 22 से 28 जुलाई, सीट आवंटन प्रक्रिया 29 से 30 जुलाई, रिजल्ट जारी होने की तारीख 31 जुलाई, रिपोर्टिंग और कॉलेज जॉइनिंग 1 से 6 अगस्त, स्टेट कोटे के तहत 30 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ होगा। स्टेट कोटे की काउंसलिंग 30 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी। मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में लगगम 375 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। अब नए 125 विद्यार्थियों के आने के बाद यह संख्या 500 हो जाएगी। मालूम हो कि नई बैच की सीटों की मान्यता प्राप्त करने के लिए महासमुंद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एनएमसी के पोर्टल पर ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड किया था। कॉलेज द्वारा ऑनलाइन भेजी गई जानकारी का मूल्यांकन किया गया। बाद कॉलेज को कारण बताओ नोटिस जारी कर मूल्यांकन के दौरान पाई गई खामियों को उजागर किया। इसमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिस्तरों की संख्या में कमी, अस्पताल में ओपीडी की संख्या में कमी आदि का जिक्र किया था। मेडिकल कॉलेज से कमियों को दूर करने के आश्वासन और विस्तृत कार्ययोजना के आधार पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 125 एमबीबीएस सीटों का सशर्त नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया। यह भी कहा गया है कि मान्यता संबंधी पत्र जारी होने के बाद चार महीने के भीतर कमियों को दूर कर लिया जाए। इसके बाद एनएमसी समीक्षा करेगा।
आकार ले रहा मेडिकल कॉलेज भवन, जल्द हो पूरा नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा 4 माह में कमियों को पूरा करने के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में और भी तेजी आई है। यहाँ डीन ऑफिस, हॉस्टल, मेस भवन, यूटिलिटी भवन, पार्किंग, विद्युत सब स्टेशन (ऑपरेटिंग रूम), मिटिंग हॉल, सांस्कृतिक भवन हॉल सहित अनेक मेडिकल कॉलेज के भवन संबंधित कार्य पूरे हो चुके हैं। अब फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है। यदि, इसी तेजी से काम चला तो दिसंबर तक मेडिकल कॉलेज नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। बाद नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा बताई गई कमियां दूर हो जाएगी। मालूम हो कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय 89.19 एकड़ में 325 करोड़ रुपए में बनाया जा रहा है। वर्तमान अकादमिक भवन और हॉस्टल लगभग 40 एकड़ में बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर यूजी हॉस्टल दो मंजिल का है।