कृषि फार्म से लाखों की चोरी

महासमुंद। नरतोरा स्थित कृषि फार्म से 40 हजार रुपये के सामानों की चोरी हो गई। पटेवा पुलिस ने बताया कि भेखराम पटेल (32) के बिजली आफिस के पास स्थित कृषि फार्म से 2 बोरी धान, 3 नग सबमर्सिबल पंप 5 एचपी, 2 नग धान उड़ाने का पंखा, 3 नग चेप कटर मोटर चोरी हो गई। मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।