जमीन विवाद पर घर घुसकर धारदार हथियार से हमला
महासमुंद। जमीन विवाद को लेकर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि दुरपति पटेल ने एफआईआर दर्ज कराई है कि उसके जेठ का पुत्र योगेश पटेल पुरानी जमीन बाड़ी की बात को लेकर आपसी रंजिश रखता है। 21 जुलाई की शाम करीब सात बजे वह अपने पति के साथ घर के आंगन में थी, इसी बीच योगेश कत्ता लेकर आया और हम लोगों से गाली- गलौज की। साथ ही मारने का प्रयास किया, जिससे वह भाग गई, बाद पति हंसराज पटेल पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उनके सिर, कान के नीचे चोटें आई है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109, 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।