अवैध रूप से शराब बेचने पर कार्रवाई

महासमुंद। जिले की पुलिस ने शराब जब्ती के तीन मामलों में कार्रवाई की है। महासमुंद पुलिस ने मुढ़ैना फर्शी खदान के पास शराब विक्रय करते हुए राकेश ध्रुव को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से 32 पौवा शोले मसाला देशी शराब, कीमत 3200 रुपए एवं बिक्री रकम 600 रुपए जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की । इसी तरह सरायपाली पुलिस ने लिमऊगुड़ा निवासी रामलाल निषाद (32) से छह लीटर शराब (कीमत 1200 रुपए) जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं एक अन्य मामले में सरायपाली पुलिस ने बैदपाली रोड साप्ताहिक हाट बाजार के पास जितेंद्र दास (34) इच्छापुर और उजल भोई (36) केना से 45 नग शोले ब्रांड की देशी शराब जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।