स्कूल परिसर में पौधरोपण कर विद्यार्थियों ने लिया सुरक्षा का संकल्प

महासमुंद। वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। 23 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चार हाऊस ब्लू, ग्रीन, रेड एवं यलो हाऊस ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया। साथ ही वृक्षों को संरक्षित रखने, सही ढंग से देखभाल करने व वृक्ष न काटने का संकल्प लिया। शाला के प्राचार्य रेव्ह. फादर देवानंद बाघ ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं पेड़ों को बचाने एवं उनके उचित देखभाल के संदर्भ में बहुत ही प्रभावशाली भाषण दिए। शिक्षिका मिताली जैन एवं ममता साहू ने भी पर्यावरण को नष्ट होने से बचाने एवं पौधे लगाकर जीवन को सुरक्षित रखने की अपील की। इन्हीं विद्यार्थियों द्वारा शाला परिसर में ही बहुत ही खूबसूरत तरीके से ब्लैकबोर्ड को सजाया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार हरेली जो खेती किसानी से संबंधित है ,किसान के मेहनत से ही खेत खलिहान हरे भरे दिखाई देते हैं, अपने मन के भावों को बड़े ही सुंदर ढंग से चित्रित करके ब्लैक बोर्ड को सजाया गया। जिसमें बताया गया कि छत्तीसगढ़ में किसानों का महत्व अत्यधिक है। यह बात हरे भरे चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी शिक्षिका प्रदीप्ति चांडक नें किया ।