कृषि उप मंडी के दोनों गेट खुलवाने की मांग

महासमुंद। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा शहर मण्डल आईटी सेल प्रभारी शरद मराठा ने कृषि उपज मंडी के सचिव पूरनसिंग कश्यप से मुलाकात कर पुरानी कृषि उपज मंडी गेट के दोनों बड़े द्वार का ताला 24 घंटे के अंदर खोलने की मांग की है। उन्होने कहा कि पुरानी कृषि उपज मंडी गेट को लगभग 15 दिनों से दोनों तरफ बन्द कर देने से जनता को आवाजाही में परेशानी हो रही है क्योंकि, वार्ड नं. 14, 19, 20, 21 रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आने -जाने का मार्ग है। स्कूल आने -जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी को भी परेशानी हो रही है। सचिव से कहा गया कि कृषि उपज मंडी में कांप्लेक्स निर्माणाधीन है। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने पहले भी आप से काम्पलेक्स चालू करने का निर्देश दिया है, जो भी कमी है उसे तत्काल पूरा कर कांप्लेक्स की दुकानों की नीलामी कराई जाए तथा आसपास अव्यवस्था फैली हुई है, उसे जिला प्रशासन ,तहसीलदार से सहयोग लेकर अतिक्रमण हटाया जाए।